Tuesday, July 15, 2025
देशमध्य प्रदेश

खजुराहो में टूरिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया का तीन दिवसीय पर्यटन को लेकर मंथन.

बलवीर गौतम तथा पार्षद योगेंद्र सिंह चंदेल ने भी टूरिज्म को कैसे बड़ाया जाए इस पर अपने विचार रखे.

खजुराहो – खजुराहो में 5- 6 और 7 तारीख को टूरिज्म प्रमोशन के उद्देश्य से टी एफ जी आई का तीन दिवसीय मंथन होगा जिसमें प्रमुख रुप से खजुराहो के पर्यटन को प्रमोट करने के उद्देश्य से यहां की विभिन्न विसंगतियों के निराकरण हेतु भी पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों एवं मध्य प्रदेश का भारत सरकार के प्रतिनिधियों के साथ बैठक सुनिश्चित की गई है ।

खजुराहो को वन नाइट डेस्टिनेशन से बढ़ाकर दो और तीन नाइट का डेस्टिनेशन बने इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

टूरिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के 23 वें वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से देश भर के भारत सरकार द्वारा रीजनल एवं स्टेट लेवल के गाइड सम्मिलित होकर पर्यटन की संभावनाएं समस्याएं व उनके निराकरण हेतु विचार विमर्श करेंगे, साथ ही खजुराहो सहित आसपास के टूरिज्म सेंटर को भी किस तरह से विकसित किया जाए वह खजुराहो को वन नाइट डेस्टिनेशन से बढ़ाकर दो और तीन नाइट का डेस्टिनेशन बन सके इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे।

रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बनारस लखनऊ तथा देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़े जाने पर बात हुई.

खजुराहो के पर्यटन को बढ़ावा देने में बाधक कनेक्टिविटी तथा समुचित प्रचार-प्रसार ना होना भी पाया जा रहा है साथ ही इस सम्मेलन के माध्यम से आर्कलॉजिकल डिपार्टमेंट के द्वारा खजुराहो में ऑफलाइन टिकट ना होना तथा महंगी फ्लाइट टिकट्स साथ ही खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण स्थल को रेलवे कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए बनारस लखनऊ तथा देश के प्रमुख पर्यटन स्थलों से जोड़े जाने की संभावनाओं पर भी बल दिया गया , खजुराहो को पर्यटन के दृष्टिकोण से वृद्धि देने के लिए पन्ना नेशनल पार्क जैसा एक बेहतरीन स्थल भी है साथ ही खजुराहो को टूरिस्ट हब के तौर पर विकसित करके यहां के आसपास पर्यटन क्षेत्रों को भी अगर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ दिया जाए तो पर्यटक यहां 1 दिन से ज्यादा रुक कर खजुराहो के पर्यटन व्यवसाय में वृद्धि कर सकता है ।

बलवीर गौतम तथा पार्षद योगेंद्र सिंह चंदेल ने भी टूरिज्म को कैसे बड़ाया जाए इस पर अपने विचार रखे.

टूरिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अजय सिंह एवं कार्यक्रम संयोजक श्री नरेंद्र सिंह ने बताया की खजुराहो में यह कन्वेंशन आयोजित करने के पीछे यही उद्देश्य है कि खजुराहो जैसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल का पर्यटन जो गर्त में जा रहा है उसे एक बार फिर से उभार कर पर्यटन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण बनाना है, इस अवसर पर धरोहर गाइड खजुराहो एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर गौतम तथा योगेंद्र सिंह चंदेल ने भी अपने विचार रखे, पत्रकार वार्ता के दौरान टी जी एफ आई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनुराग शुक्ला, स्थानीय गाइड गोविंद दास रजक, फहीम खान, प्रियंक गौतम, सुरेश ताम्रकार, अजय सिंह व आनंदपाल , पत्रकार राजीव शुक्ला, विनोद भारती सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे ।