Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

आर्थिक तंगी जूझ रहे शख्स ने की आत्महत्या, बेटियों के सिर से उठा पिता का साया

बरेली। आर्थिक तंगी से तंग आकर एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार को जब इसका पता चला तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना फतेहगंज पश्चिमी की गांव छतिया पट्टी का रहने वाला 50 वर्षीय मदन पाल सिंह के भतीजे गौरव सिंह ने बताया कि उसके चाचा शराब पीने के आदि थे। अपनी इस आदत की वजह से वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। कुछ दिनों से वह डिप्रेशन में चल रहे थे। बीती रात घर के बाहर खपरैल में उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सुबह जब परिवार के लोगों ने उसके शव को फंदे पर। लटका देखा तो सबके होश उड़ गए। इसकी सूचना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी गई। पति का शव देखकर उसकी पत्नी निशा का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक अपने पीछे एक बेटा दो बेटियों को छोड़ गया।