पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट ने लगाया दीपावली मेला
घर पर काम करने वाली महिलाओं को दिया नया मंच, दीपावली मेले में सदस्यों ने जमकर की खरीदारी
मुरादाबाद : पराग ह्यूमन फाउंडेशन ट्रस्ट ने लेडीज क्लब ने दीपावली मेले का आयोजन किया। मेले में मुरादाबाद के अलावा बरेली रामपुर काशीपुर संभल जयपुर आदि की गिरा उद्योग से जुड़ी हुई महिलाओं ने अपने स्टाल लगाए थे मेले का शुभारंभ शहर के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरजेश कैन कथावाचक व्योम त्रिपाठी, केके गुप्ता और डॉक्टर मेघा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उर्वशी सिंह ने लकी ड्रा निकाले।
इस दौरान ट्रस्ट की संस्था फीका गरिमा सिंह ने बताया कि इस मेले की खासियत यह रही कि घरों में रहकर काम करने वाली महिलाओं के उत्पादों को नया बाजार दिया गया इस दौरान क्लब के सदस्य और मेले में आए लोगों ने करवा चौथ और दीपावली से संबंधित सामान की जमकर खरीदारी की।