ग्राम प्रधान ने अपनी कमी छिपाने को इंचार्ज शिक्षिका पर लगाए गंभीर आरोप 

बरेली। अपनी कमी छिपाने को ग्राम प्रधान ने इंचार्ज शिक्षिका व एक टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्राम प्रधान का आरोप है शिक्षिका बच्चों की समय से पहले छुट्टी कर देती है। उसके बाद वह लोग इस स्कूल में अश्लील हरकतें करते हैं। मामले में बताया जा रहा है ग्राम प्रधान मिड डे मील व कायाकल्प के तहत विद्यालय में कोई कार्य नहीं कराया है। जिस कारण प्रधान ने अपनी कमी छुपाने के लिए गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में शिक्षिका ने सभी आरोपों को गलत बताया है। वहीं इस मामले में ग्राम प्रधान पूरन लाल का कहना है कि स्कूल को अय्याशी का अड्डा बना लिया है। यह अभिभावकों का आरोप है। पहले मैं मिड डे मील का की व्यवस्था करता था। लेकिन मुझें उसमें नुकसान ही गया। स्कूल में बच्चों की संख्या कम दिखाई जाती थी। हम चाहते हैं शिक्षिका का स्थानांतरण विद्यालय में किया जाए । वहीं यह मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि विधायक डीसी वर्मा व आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप तक पहुंच चुका है। प्रियांशी सक्सेना, खंड शिक्षा अधिकारी, फतेहगंज पश्चिमी का कहना है कि आज ही मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैं जांच कराती हूं। इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।  विनय कुमार बीएसए बरेली का कहना है कि सोमवार को इसकी स्थलीय जांच कराई जाएगी जांच के उपरांत जो भी दोषी होगा उनके विरुद्ध एक्शन लिया जाएगा