Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशदेश

लखनऊ में दादा मियां का उर्स कल से, देशभर से लाखों लोग अपनी मुरादें लेकर आयेंगे

लखनऊ। हजरत ख्वाजा मोहम्मद नबी रजा शाह अलमारूफ दादा मियां का कौमी एकता का प्रतीक 115वां सालाना उर्स कल से लखनऊ में शुरू होगा।

एक पत्रकार वार्ता के दौरान सज्जादानशीन व मुतावल्ली ने बताया कि दादा मियां का हर साल पाँच रोजा उर्स बड़ी शानों शौकत के साथ हुआ करता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी 18 से उर्स शुरू होकर 22 अक्टूबर तक रहेगा। जिसमें तरही मुशायरा पहले दिन रात 10 बजे होगा। 19 को जिलाधिकारी द्वारा चादर भेंट की जाएगी। जिसके बाद रात 9बजे हल्का ए जिक्र फिर महिफिले समा का आयोजन होगा। इसी तरह 20 को पूरे दिन आम लोगों के लिए चादर पोशी की जाएगी। सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आलमी सेमिनार का भी कार्यक्रम है रात 10 बजे महिफिले समा। 21 को कुरान शरीफ ,रंग महफिल, हल्का ए जिक्र और रात 10बजे महिफिले समा का आयोजन है। इसी प्रकार आखरी दिन 22 को रात 10 बजे गैर तरही मुशायरा का आयोजन किया गया है।

उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिये देश भर से लाखों की तादात में लोग आते हैं। इसी तरह इस बार आल इंडिया सेमिनार का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें बिहार के मधुबनी के मशहूर इस्लामिक स्कालर मुफ्ती सय्यद आरिफ इकबाल मिस्बाही साहब भी यहां आयेंगे। इसके अलावा लखनऊ व आसपास के जनपदों से उलमाए किराम भी बड़ी तादात में दादा मियां के उर्स में हिस्सा लेने आयेंगे। आखिर में उन्होंने बताया कि हर साल से इस बार खास इंतजाम किया गया है जिससे किसी को भी कोई परेशानी ना उठानी पड़े।