Monday, December 2, 2024
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्यव्यापार

Moradabad: मीट कारोबारियों के साथ शहर इमाम ने एसएसपी से की मुलाक़ात, जानिए क्यों

मुरादाबाद: शहर में मीट कारोबारियों के साथ आ रही स्लाटर हाउस की समस्याओं को लेकर आज शहर इमाम सैय्यद मासूम अली आजाद ने एसएसपी से मुलाकात कर शिकायती पत्र सौपा है। मांग की है कि मुरादाबाद में वैकल्पिक स्लाटर हाउस का निर्माण कराने एवं न्यायालय के आदेश का पालन कराया जाए।
2013 से बंद है स्लाटर हाउस
दरअसल मुरादाबाद में 2013 से स्लाटर हाउस बंद पड़ा हुआ है। जिसको लेकर मीट कारोबारियों के साथ स्लाटर हाउस को लेकर काफी समय से समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मीट कारोबारियों के पास कारोबार करने के लिए उचित स्थान ना होने के कारण परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जिसको लेकर शहर इमाम सय्यद मासूम अली आज़ाद ने मीट कारोबारियों के साथ आ रही परेशानियों को देखते हुए एक प्रथना पत्र एसएसपी प्रभाकर चौधरी को सौंपा है और जल्द ही कुरैशी बिरादरी के साथ आ रही समस्याओं सुलझाने की बात कही है।
मीत व्यापारियों को हैं समस्याएं
वहीं शहर इमाम ने बताया कि मुरादाबाद में 2013 से स्लाटर हाउस बंद है। उस वक्त नगर निगम द्वारा 2 महीने में दूसरे स्थान पर स्लाटर हाउस तैयार करने के लिए कहा गया था। लेकिन अभी तक तैयार नही किया है। जिसके चलते काफी मीट व्यपारियो को समस्याओं का सामना पड़ रहा है। एसएसपी ने जल्द ही इस परेशानी का हल निकालने का आश्वासन दिया है।