Sunday, November 2, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटना

बरेली जंक्शन पर शांटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन

बरेली। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाले बरेली जंक्शन पर मंगलवार सुबह लगभग 11:15 बजे शटिंग के दौरान इंजन के चार चक्के पटरी से उतर गए। जानकारी मिलने के बाद स्टेशन अधीक्षक सत्यवीर सिंह, एसएसई रेल पथ विनय कुमार समेत आरपीएफ व अन्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद मुरादाबाद तक अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

पूरी घटना प्वाइंट संख्या टी 10 पावर केबिन के पास की है। घुमावदार लाइन पर पॉइंट नहीं बनने के कारण इंजन डिरेल होने की बात कही जा रही है। फिलहाल दोपहर तक इंजन को वापस पटरी पर लाने का काम किया जा रहा था। अधिकारियों का कहना है की मामले की जांच की जा रही है।