सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और निर्भय सक्सेना को मिला बरेली रत्न
बरेली। भारत सेवक समाज ने अपने वार्षिक सम्मेलन में समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए मानव सेवा क्लब के अध्यक्ष समाज सेवी सुरेन्द्र बीनू सिन्हा और निर्भय सक्सेना को बरेली रत्न से सम्मानित किया ।
सम्मान स्वरूप कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी केशवानंद कार्यक्रम अध्यक्ष आशुतोष दुबे कार्यक्रम का संयोजक मंडल अध्यक्ष सुबोध जौहरी ने शाल, स्मृति -चिन्ह और प्रशस्ति -पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम में जिला चेयरमैन किशन स्वरुप सक्सेना, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ऐबरन कुमार गंगवार को भी सम्मानित किया गया। प्रवीण शर्मा,अजय शुक्ला, डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रवीन्द्र मिश्रा ने किया।