एसआरएमएस सीईटी में गेस्ट लैक्चर आयोजित

बरेली। श्रीराममूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी में गुरुवार को गेस्ट लेक्चर आयोजित किया गया। संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग की ओर से माइक्रो कंट्रोलर बेस्ड डिजाइन पर आयोजित इस गेस्ट लेक्चर में वर्चुअल रूप से मुख्य वक्ता के रूप में फिल्पस इंडिया लिमिटेड पुणे के प्रोडक्ट डिजाइनर रंजीत सीवी शामिल हुए।

कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष इंजीनियर नाज़िया परवीन ने गेस्ट लेक्चर का उद्देश्य बताया। कार्यक्रम में बीटेक द्वितीय एवं तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। संस्थान के प्रशिक्षण विकास एवं प्लेंसमेंट सेल निदेशक डा. अनुज कुमार ने छात्रों का उत्साह वर्धन किया और ऐसे विषयों को प्लेंसमेंट के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर ने कु. सुम्बुल ने किया, जबकि सहायक प्रोफेसर इंजीनियर सुमित कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।