दीपावली पर यातायात एंव पार्किंग की नई व्यवस्था, आज दोपहर दो बजे से 24 अक्टूबर की शाम तक रहेगा कुछ इस तरह

मुरादाबाद। दीपावली पर्व के अवसर पर यातायात एंव पार्किंग व्यवस्था दिनांक 21 अक्टूबर दो बजे से 24 अक्टूबर सांय काल तक रहेगा।

1- गुरहट्टी चौराहा से टाउन हॉल की तरफ मो0सा0, ई रिक्शा, कार, आटो आदि वाहन नही आ – जा सकेगे, 04 पहिया वाहनो की पार्किंग मण्डल आयुक्त महोदय कार्यालय के पास जेल परिसर एंव दो पहिया वाहनो की पार्किंग घास मण्डी स्थित जैन धर्मशाला मे होगी ।

2- टाउन हॉल से मण्डी चौक की तरफ मो0सा0, ई रिक्शा, कार, आटो आदि वाहन नही जा सकेगे ओर न ही वापस आ सकेगे ।

3- नीम की प्याऊ से कोई भी वाहन जैसे मो0सा0, ई रिक्शा, कार, आटो आदि गुरहट्टी चौराहा एंव टाउन हॉल की तरफ नही जा सकेगे ।

4- इम्पीरियल चौराहा से बुद्धबाजार चौराहा की तरफ जाने वाले वाहन मो0सा0, ई रिक्शा, कार, आटो आदि हिन्दू कालेज तक ही जा सकेगे उसके आगे नही जायेगे । इन वाहनो की पार्किंग हिन्दू कालेज मे होगी ।

5- बुद्धबाजार से टाउन हॉल की तरफ दो पहिया वाहनो को छोडकर ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे । दो पहिया वाहनो की पार्किंग टाउन हॉल मे जनाना एंव मर्दाना अस्पताल मे होगी ।

6- ताडीखाना से बुद्धबाजार की तरफ दो पहिया वाहनो को छोडकर ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे ओर न ही वापस आ सकेगें ।

7- सम्भली गेट से मण्डी चौक की तरफ मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे ओर न ही वापस आयेगे । उक्त वाहन सम्भली गेट से, गलशहीद थाने से गलशहीद चौराहा होकर शहर क्षेत्र मे जायेगे ।

8-एस कुमार चौराहा से मण्डी चौक की तरफ मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे ओर न ही वापस आयेगे । इन वाहनो की पार्किग गोकुलदास डिग्री कालिज मे की जायेगी ।

9-जामा मस्जिद की तरफ से मण्डी चौक जाने वाले वाहन जैसे मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि जीआईसी कालेज से आगे नही जा सकेगे इन वाहनो की पार्किंग जीआईसी कालेज मे होगी । ऐसे वाहन वाहन मण्डी चौक की तरफ से वापस भी नही आ सकेगें ।

10- तहसील स्कूल से चौमुखा पुल की तरफ मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे तथा न ही वापस आयेगे ।

11- कटरा नाज से अमरोहा गेट की तरफ मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे ओर न ही वापस आयेगे ।

12- असालतपुरा से अमरोहा गेट की तरफ मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे ओर न ही वापस आयेगे ।

13-बुद्धबाजार से असालतपुरा चौराहा की तरफ मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे तथा न ही वापस आयेगे ।

14- मधुबनी तिराहा से सांई मन्दिर की तरफ मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि नही जा सकेगे । इन वाहनो की पार्किंग नई तहसील किला के पास की जायेगी ।

15- नवीन नगर मोड से मो0सा0, स्कूटर, ई रिक्शा, कार, आटो आदि अन्दर नही जा सकेगे । इन वाहनो की पार्किंग नई तहसील किला के पास की जायेगी ।

16- कांठ रोड पर पीएसी तिराहा से हरथला तक कोई भी वाहन रोड पर खडे नही होगे उक्त वाहनो की पार्किंग नई तहसील किला के पास की जायेगी ।

17- दिनांक 22, 23, एंव 24 अक्टूबर को भारी वाहनो के लिये नो एन्ट्री का समय प्रातः 06.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक रहेगा, आवश्यकतानुसार समय मे परिवर्तन किया जा सकता है ।

18- सभी मालवाहक भारी वाहनो के पास दिनांक 22, 23, एवं 24 अक्टूबर को मान्य नही होगे ।