Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

भीषण जाम से नागरिकों को करना पड़ा भारी समस्याओं का

मुरादाबाद। भाई दूज पर्व पर हरिद्वार मुरादाबाद एवं कांठ अमरोहा मार्ग पर जबरदस्त जाम रहा। पुलिस की काफी मशक्कत के बाद भी जाम से नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

भाई दूज पर्व पर मुख्य बाजार कांठ, मुरादाबाद-हरिद्वार हाईवे एवं कांठ-अमरोहा पर जगह-जगह जाम लगे रहे। चार पहिया वाहन, ओवरलोड वाहन, दो पहिया वाहन जाम में फंसे रहे। चिलचिलाती धूप में महिलाओं, बच्चों की हालत काफी खस्ता रही। सर्वाधिक जाम पुराने बस स्टैंड पर दोनों ओर रोडवेज की बसें खड़ी होने से लगा रहा। इससे भी बुरी स्थिति अमरोहा रेलवे क्रासिंग पर रही, जहां फाटक बंद होने पर दोनों ओर जाम लगने से मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर एवं अमरोहा कांठ हरिद्वार हाईवे पर एक-एक किलोमीटर तक जाम लगा रहा। जहां समय-समय पर आरपीएफ चौकी इंचार्ज आनन्द बिष्ट रेलवे क्रासिंग पर जाम खुलवाने का प्रयास करते रहे। मुरादाबाद हरिद्वार हाईवे पर चौकी इंचार्ज यशवीर सिंह ने पुलिस वालों के साथ जाम खुलवाने का सराहनीय प्रयास किया। इसके बावजूद अनेक एंबुलेंस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंसे रहे। रोडवेज की बसों में यात्री डालों पर लटकते देखे गए।