छत्तीसगढ़ में छत्तीस विधानसभा सीट मछुआ बाहुल्य है: विधायक ई सरवन निषाद

छत्तीसगढ़ प्रदेश के बिलासपुर ज़िला में आरक्षण संकल्प रैली व कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के प्रभारी/ विधायक आदरणीय ई सरवन निषाद जी । छत्तीसगढ़ केवल 90 सीटों का प्रदेश है जिसमें 40 सीट मछुआ बाहुल्य है । कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों का जोश जुनून व महिलाओं की सक्रियता बहुत जल्द परिवर्तन की मिसाल बनने वाली है । कम समय में मंज़िल को पाना बख़ूबी जानती है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्रत्याशी अतरौलिया प्रशांत सिंह , छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रभारी व राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत, प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार विशाल बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के माधव कैवर्त्, राष्ट्रीय निषाद एकता मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश युवा अध्यक्ष तीरथ निषाद, कबीरधाम अध्यक्ष भानु प्रताप निषाद बिलासपुर जिला अध्यक्ष राम सागर निषाद महामंत्री भागीरथी निषाद मस्तूरी विधानसभा अध्यक्ष धनेश कैवर्त्य,हरप्रशाद् केवंट अध्यक्ष जाली लगरा, जयपाल विनायक् सुंदर निशाद कोषाध्यक्ष केवट, कुंज मति निषाद डॉक्टर मेघनाथ निषाद कोटा विधानसभा प्रभारी, एडवोकेट लक्ष्मी वर्मा डॉ रामकृष्ण परसदा कृष्णा निषाद लक्ष्मी निषाद सरपंच डकनिया संतोष निषाद सरपंच गोन्दरिया सूरज निषाद प्रदेश युवा उपाध्यक्ष महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शैलेंन्द्रि, घनश्याम रामकुमार निशाद लखराम,कु. बेबी निषाद रामप्रशाद धिवर, जनपद सद्स्य श्रीमती पार्वती धिवर फूलेशर धिवर पूर्णिमा धिवर ईश्वरी धिवर चंद्रकुमार धिवर अरुण कुमार निशाद, केवट निषाद शिवरीनारायण नगर पंचायत के अध्यक्ष डॉ.शांति कुमार कैवर्त्य सहित निषाद पार्टी और मछुआ समाज के पदाधिकारी व जनमानस काफी संख्या में उपस्थित थे।