उड़ान इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा रित्विका पटेल ब्रेनो ब्रेन फैसट प्रतियोगिता की प्रदेश स्तरीय चैंपियन बनी
बरेली। केसरपुर स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा-7 की छात्रा रित्विका पटेल ने लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ब्रेनो ब्रेन फैसट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। यह अंकों से संबधित एक अबकेस प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कोने कोने से 3100 बच्चों ने भाग लिया।जिसमें छात्रा रित्विका पटेल प्रदेश स्तरीय चैंपियन बनी।
विद्यालय प्रबंधक गजेंद्र पटेल ने बताया कि रित्विका पटेल की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर विद्यालय के संपूर्ण परिवार खुदको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय ने छात्रा रित्विका पटेल को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।