आज होगा कांठ में एक दिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन
मुरादाबाद। नगर कांठ में 10 नवंबर को एकदिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता KPL(कांठ प्रीमियर लीग) का आयोजन नगर के कृष्णावती बैडमिंटन हॉल में किया जाएगा। प्रतियोगिता में कांठ क्षेत्र से बैडमिंटन टीमें प्रतिभाग करेंगीं।
नगर स्थित कृष्णावती बैडमिंटन हॉल में 10 नवंबर दिन बृहस्पतिवार को KPL (कांठ प्रीमियर लीग) एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है। कृष्णावती बैडमिंटन हॉल के प्रबंधक अचल कुमार विश्नोई ने बताया कि इस एकदिवसीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांठ क्षेत्र से लगभग 24 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। यह टूर्नामेंट 10 नवंबर को आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट में खिलाड़ियों की सहूलियत के लिए सभी समुचित व्यवस्थाएं उपलब्ध रहेंगी। टूर्नामेंट देखने के लिए कांठ क्षेत्र से अधिक संख्या में दर्शक पहुंचते हैं। सभी के लिए बैडमिंटन हॉल में बैठने की समुचित व्यवस्था कर ली गई है। दर्शक बिना किसी परेशानी के कारण मैच का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 10 नवंबर को होने वाली एकदिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।