विकासखंड छजलैट के ग्रामीणों ने सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की उठाई मांग
मुरादाबाद। विकासखंड छजलैट के विभिन्न ग्रामों के ग्रामीणों में विकासखंड छजलैट में पत्र देकर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।
विकासखंड छजलैट के ग्राम मलहपुर नजराना, कुरी रवाना, फतेहपुर विश्नोई, चंगेरी, चोहरा चेतराम पुर, व रसूलपुर चौराहा आदि गांव में साफ सफाई की बहुत ही दयनीय स्थिति है। नालियों एवं गड्ढों में पानी भरा होने के कारण डेंगू मच्छर पनपने की संभावना है। रसूलपुर चौराहा के सलीम अहमद ने बताया कि मुख्य मार्ग ही बहुत खराब स्थिति में है, जिसका पानी सड़कों पर बह रहा है। अंदर नालियों में काफी समय से साफ सफाई नहीं हो पाई। ग्राम फतेहपुर विश्नोई राजीव कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के पास काफी गंदगी है और बाजार की नालियां सही तरह से साफ नहीं हो रही हैं जिसके कारण काफी संख्या में कीट व मच्छर पल रहे हैं, जिससे बीमारी फैलने की आवश्यकता है। क्षेत्र के सभी ग्रामीणों ने विकासखंड छजलैट को पत्र लिखकर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है ताकि बीमारी फैलने से बचा जा सके।