यातायात माह को सफल बनाने हेतु स्काउट कैडेटों को किया गया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

मुज़फ्फरनगर। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता एवं सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से प्रत्येक वर्ष नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाता है। इसी क्रम में आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में प्रभारी यातायात मय यातायात पुलिस द्वारा डीएस पब्लिक स्कूल, मुजफ्फरनगर में कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित अध्यापकों एवं स्काउट कैडेटों को सुरक्षित परिवहन को प्रोत्साहन के उददेश्य से यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी यातायात रूप किशोर एवं यातायात उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह द्वारा सभी कैडेटों को यातायात नियमों का पालन कर प्रतिदिन होने वाले हादसों से बचाव की जानकारी दी गई एवं साथ ही सुरक्षित सफर तय करने के प्रति कैडेटों को जागरूक किया गया। प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि वर्तमान में यातायात नियमों की अनदेखी के कारण सड़कों पर प्रतिदिन होने वाले हादसों में जनहानि हो रही है, जिसमें इन हादसों से हम अपना बचाव कर सकते हैं, यदि हम यातायात नियमों का पालन करते हुए सुरक्षित सफर के लिए जागरूक बनें।

यातायात पुलिस की ओर से यातायात माह में प्रतिदिन यातायात नियमों के प्रति व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के साथ साथ सघन चेंकिग अभियान चलाकर काली फिल्म, बिना सीट बेल्ट, तीन सवारी मोटरसाइकिल, बिना हेलमेट तथा नो इंट्री का पालन न करने वाले वाहनों/वाहन चालकों के विरूद्ध डट एक्ट के तहत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।