Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरें

पांच दिन से गायब छात्र का नहीं लगा कोई सुराग

बरेली। पांच दिन पहले घर से गए छात्र का कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने उसे कई जगह तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका से छात्र के पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

थाना बारादरी के जोगी नवादा निवासी मूलचंद्र ने बताया कि सोनू सागर बीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 25 नवंबर को उनके बेटे सोनू के मोबाइल पर एक फोन आया। सोनू फोन आने के बाद घर से चला गया। काफी समय तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश की तो पता चला वह सुरेश शर्मा नगर में देखा गया था।

तब से परिजन उसे लगातार तलाश कर रहे हैं। लेकिन उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा। उन लोगों को शक है उनके बेटे का अपहरण कर लिया गया है। जिस नंबर से उसके पास फोन आया था उन लोगों ने ही घटना को अंजाम दिया है। थाने में शिकायत करने के बाद भी अभी तक उनके बेटे का कोई सुराग नहीं लगा तो पीड़ित ने एसएसपी से अपने बेटे की बरामदगी की गुहार लगाई है।