अतिक्रमण हटाने में बाधा बनीं पार्षद
बरेली। वेंडिंग जोन में अतिक्रमण किए लोगों को हटाने गई नगर निगम टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का सामना करना पड़ा। पार्षद ने भी अतिक्रमणकारियों का साथ दिया। लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए। पार्षद के नेतृत्व में अतिक्रमणकारी डेलापीर सड़क पर लेट गए। इससे वहां हंगामा शुरू हो गया। नारेबाजी के बीच और लोगों के लेटने से ट्रैफिक भी अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाया।
डेलापीर चौराहा से आईवीआरआई की तरफ जाने पर चहारदीवारी के पास वेंडिंग जोन घोषित है। उस पर फड़ का आवंटन होना है। अतिक्रमण होने की सूचना पर नगर निगम की टीम शाम को पहुंची तो सब्जी की दुकानें वहां लगी थीं। उसके पास ही अन्य लोगों ने भी खान-पान के स्टाल लगा लिए थे। टीम ने लोगों को हटाना शुरू किया तो लोगों ने दूसरे वार्ड की पार्षद शशि सक्सेना को फोन करके बुला लिया। उनके आने के बाद अतिक्रमण करने वालों ने विरोध तेज कर दिया।
पार्षद के सामने ही नगर निगम मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। लोगों ने सड़क पर लेटकर विरोध जताया। सूचना पर इज्जतनगर पुलिस ने लोगों को समझकर जाम हटवाया। इसके बाद टीम भी लौट गई।
बीजेपी पार्षद शशि देवी सक्सेना ने वेंडिंग जोन कमेटी से लाटरी के जरिए मिलने वाले फड़ के चयन को गलत बताया है। उनके पत्र को सही मानते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार ने भी नगर आयुक्त से कहा है कि पुराने लोगों को प्राथमिकता के आधार पर फड़ आवंटित किए जाएं।