युवाओं को समाज की सुंदर व सशक्त इकाई बनाना होगा- साध्वी आस्था भारती

बरेली। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 21 से 27 नवंबर 2022 तक एम.बी. इंटर कॉलेज ग्राउंड, नैनीताल रोड, बरेली, उत्तर प्रदेश में श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी आस्था भारती जी ने भागवत कथा के चतुर्थ दिवस को बाँके बिहारी की बाल-लीलाओं से आरंभ किया। आज पूरा पंडाल प्रभु के संग फूलों की होली में मस्त हुआ। साध्वी जी ने कन्हैया के गोकुल के गोप-ग्वालों की चर्चा करते हुए आधुनिक समाज के युवाओं की स्थिति की ओर जनमानस का ध्यान खींचा। युवा-शक्ति किसी भी राष्ट्र का गौरव हुआ करती है। जिस देश की 40% आबादी युवाओं की है, वहाँ उनके पतन के प्रतिफल का गहरा असर पूरे भारत वर्ष में देखने को मिलेगा। शोध-परिणामों की मानें तो अश्लील वीडियो को देखने वाले 90% दर्शक 8 से 16 वर्ष के बच्चे ही हैं, जो अपना होमवर्क करने के आड़ में सब देखते-सुनते हैं। वैज्ञानिक कहते हैं कि पोर्नोग्राफी एक संपूर्ण मस्तिष्क विष है. अश्लील दृश्यों की छाप कुछ इस प्रकार मस्तिष्क पर पड़ती है कि इन्हें देखने के उपरान्त भी विचारों के रूप में यह मस्तिष्क को घेरे रहते हैं। इन निम्न विचारों का धुंआ चित पर कुछ इस प्रकार छा जाता है कि इंसान को अँधा कर देता है । सही गलत का अंतर देखने ही नहीं देता और इंसान को दुष्कर्मों की खाई में गिरा देता हैं। गुरुदेव श्री आशुतोष महाराज जी कहते हैं- यदि नदी के पानी पर बाँध नहीं बनाया जाता तो वह विध्वंसक सिद्ध होता है और बाढ़ का रूप ले लेता है। लेकिन बाँध बनाकर उसका सृजनात्मक प्रयोग किया जा सकता है।