राहुल की आरती करते स्मृति ईरानी ने उल्टी तस्वीर शेयर कर कसा तंज तो भड़की कांग्रेस
नई दिल्ली। उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर में राहुल गांधी की मां नर्मदा की आरती करते हुए एक उल्टी तस्वीर साझा करने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आलोचना की है। राहुल गांधी ने शुक्रवार (25 नवंबर) को आरती करते हुए अपनी एक तस्वीर साझा की और लिखा, “आज, बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, भगवान ओंकारेश्वर मंदिर में नर्मदा आरती के साथ पूजा करने का सौभाग्य मिला।
प्रसिद्ध शिव मंदिर के पुजारियों ने राहुल गांधी के सिर पर पगड़ी रखी थी और उनके कंधों पर ‘ओम’ लिखा दुपट्टा लपेटा था। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने तस्वीर को उल्टा शेयर करते हुए लिखा, “अब ठीक है।” इसके बाद, शिवसेना नेता चतुर्वेदी ने ईरानी पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा से आगे निकलने की कोशिश में हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया।