Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंयुवा-प्रतिभा मंच

132 वीं पुण्यतिथि पर महात्मा ज्योतिबा फुले को किया नमन

अमरोहा। महात्मा ज्योतिबा फुले ने आजादी से 100 साल पहले देश में सामाजिक क्रांति की अलख जगाई थी। छूआछूत, ऊंच नीच, भेदभाव आदि तमाम कुरीतियों का उन्मूलन कर सामाजिक समरसता का उन्होंने देश को संदेश दिया। युवा पीढी को आज महात्मा ज्योतिबा फुले के इस संदेश को आत्मसात करने की जरूरत है।

सन्त समाज विशेष या क्षेत्र विशेष के नहीं होते वरन वे समस्त विश्व के कल्याण के लिए जन्म लेते है। महात्मा ज्योतिबा फुले भी उन सन्तों में से एक थे जिन्होंने विश्व कल्याण के लिए जीवनपर्यन्त कार्य किया। महात्मा ज्योतिबा फुले की शिक्षाएं वर्तमान में भी प्रासंगिक हैं । महात्मा जी ने सामाजिक कुरीतियों का पुरजोर विरोध किया तथा शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अनुकरणीय योगदान दिया था। आज हम सभी संकल्प लें कि उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में आत्मसात करें।