निवेशकों को भाया यूपी, मिले सवा दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश की आबोहवा अब निवेशकों के मनमाफिक बह रही है। यही वजह है कि फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 से पूर्व ही निवेशकों लंबी कतार प्रदेश में पूंजी निवेश को इच्छुक नजर आ रही है। इसकी बानगी एसोसिएटेड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज आफ यूपी की ओर से मंगलवार को होटल ताज में आयोजित उत्तर प्रदेश लीडरशिप समिट में देखने को मिली। समिट में पंजाब, हरियाणा व अन्य प्रांतों से आए उद्यमियों ने प्रदेश में 2.25 लाख करोड़ रुपये के निवेश का न सिर्फ भरोसा दिलाया बल्कि इससे संबंधित विस्तृत ब्योरा भी सौंपा। इन निवेशकों के साथ जल्द ही सरकार के स्तर पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस मौके पर औद्योिगक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी भी उपस्थित थे।