सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को जनहित में तत्काल लागू किए जाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

Lucknow। शुक्रवार को भागीदारी संकल्प मोर्चा में शामिल भागीदारी पार्टी (पी) द्वारा DM LUCKNOW Shri Abhishek Prakash के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  Shri Ram Nath Kovind को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा गया।जिसमें मांग की गई है कि सामाजिक न्याय समिति को जनहित में तत्काल लागू कराये जाने को कहा गया है।

दरअसल लखनऊ जिलाधिकारी को सौपे गए ज्ञापन में कहा पिछड़े वर्ग के मौलिक हितों की रक्षा के लिए आरक्षण में वर्गीकरण के उद्देश्य से गठित सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को Uttar Pradesh goverment द्वारा रद्दी की टोकरी में डालना ना सिर्फ पिछड़े समाज के साथ धोखा है बल्कि पिछड़े समाज के मौलिक अधिकारों का हनन भी है। आगे कहा गया है कि विगत 2017 विधानसभा चुनाव में पिछड़े वर्ग का वोट लेने के लिए वर्तमान प्रदेश सरकार के शीर्ष नेतृत्व द्वारा सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने का वादा करके पिछड़ों का वोट तो ले लिया गया। किन्तु जब सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने का समय आया तो सरकार बहानेबाजी करके रिपोर्ट को लागू नहीं कर रही है। समय बढ़ाने के लिए सरकार ने राघवेन्द्र सिंह कमेटी बनाकर उपरोक्त गंभीर विषय को लंबित किया। CM Yogi Adityanath संसदीय कार्य मंत्री जी द्वारा जल्द ही रिपोर्ट लागू करने का आश्वासन देने के बाद भी आज तक प्रकरण लम्बित है। और सरकार ने राघवेन्द्र सिंह कमेटी की सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को रद्दी की टोकरी में डाल दिया है। ज्ञापन के माध्यम से social justice committee की रिपोर्ट को उपरोक्त 13 प्रांतों की तर्ज पर Uttar Pradesh में तत्काल प्रभाव से जनहित में लागू कराने की मांग की है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अश्वनी कुमार प्रजापति , डाॅ ज्योति स्वरूप मण्डल अध्यक्ष, LUCKNOW बनवारी लाल प्रजापति जी, सुखपाल मौर्या जी एवं रामखेलावन पाल जी उपस्थित रहें।