Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दबंगों के दो गुटों में फायरिंग से बवाल, दूध कारोबारी समेत 2 लोग घायल

बरेली। बुधवार को दबंगों के दो गुटों में फायरिंग हो गई, जिससे इलाके में बवाल बढ़ गया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि घटना बारादरी थाना क्षेत्र के श्यामतगंज इलाके की है।
सूचना के मुताबिक, गोली लगने से दूध कारोबारी सहित दो लोग घायल हुए हैं। वहीं, दबंगों पर सख्त कार्यवाही के लिए लोगों ने थाना घेर लिया बताया जा रहा है कि हमलावरों पर पहले से ही कई आपराधिक केस दर्ज हैं।