पहली बार मिस्र से आएंगे रिपब्लिक डे के चीफ गेस्ट: मुस्लिम देशों को साधने की कवायद; 6 महीने में चुना जाता है मेहमान

2023 में देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मनाएगा। इस बार के चीफ गेस्ट होंगे मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतेह अल-सिसी। कोविड-19 की वजह से दो साल बाद कोई चीफ गेस्ट इस समारोह की शोभा बढ़ाएगा।

भारत में रिपब्लिक डे पर विदेशी चीफ गेस्ट की पुरानी परंपरा रही है। दो बार पाकिस्तान के नेता भी परेड के मुख्य अतिथि बन चुके हैं। जनवरी 1965 में पाक के एग्रीकल्चर मिनिस्टर राणा अब्दुल हामिद हमारे मेहमान थे और 3 महीने बाद अप्रैल में पाकिस्तान के साथ जंग छिड़ गई थी।