मुरादाबाद समेत पूरे प्रदेश भर के बिजली कर्मचारी कार्य बहिष्कार पर
मुरादाबाद। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आंदोलित कर्मचारियों ने 15 सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन भी कार्य बहिष्कार किया और एसई कार्यालय पर धरने पर बैठे। यादराम पूरे प्रदेश में चल रहा है। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार उनकी मांगों के प्रति गंभीर नहीं है। सभी अधिकारी-कर्मचारी सीमित संसाधनों में कार्य करते हैं। जरूरी संसाधन व उपकरण लंबे समय से उपलब्ध नहीं कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी सरकार ऊर्जा क्षेत्र के निजीकरण पर तुली हुई है। निजीकरण का प्रस्ताव किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।
मालूम हो कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को विद्युत कर्मियों ने कार्यालयों में तालाबंदी कर कार्य बहिष्कार शुरू किया। इसके बाद अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचकर कर धरना दिया। विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते जनसेवाएं प्रभावित हुईं। इस बीच 2 दिसंबर को मुरादाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं ऐसे में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जिला प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।