योगी सरकार ने पेश किया 33 हजार 769 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र की सोमवार से शुरुआत हो गई है। पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव तीन बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर रहे। उनके निधन से भारतीय राजनीति के एक संघर्षशील युग का अंत हो गया।विधानसभा में योगी सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 33769.54 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि अनुपूरक बजट में 14000 करोड़ की नई मांगें शामिल हैं। इससे पहले सदन में दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और तीन पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई है।अनुपूरक बजट पेश किए जाने के बाद विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई।