Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशखेलयुवा-प्रतिभा मंच

अलीगढ़ में अंडर- 14 का हुआ जोनल ट्रायल  

अलीगढ़ में अंडर 14 जोनल ट्रायल हुआ, जिसमें 8 जिले शामिल हैं आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गौतमबुध नगर , बुलंदशहर और हापुड़। पहले दिन बुलंदशहर, गौतमबुध  नगर, नोएडा, और हापुड़ इन जिलों के ट्रायल हुए। जिसका शुभारंभ अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने किया । इस मौके पर अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सेक्रेटरी अब्दुल वहाब टूर्नामेंट सेक्रेटरी अर्जुन सिंह फकीरा, ट्रेनर अमित राजोरिया, फैसल शेरवानी, सतीश यादव, मसूद अमीनी, तहमीद अहमद मौजूद रहे जोनल ट्रायल के ऑब्जर्वर उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी आमिर खान रहे ।