परिवारवादी जो बोलते हैं वो करते नहीं ओर जो नहीं बोलते वहीं करते हैं: पीएम मोदी
वाराणसी। चुनावी समर के सातवें और अंतिम चरण का प्रचार अभियान का शोर कुछ ही मिनटों के बाद थम जाएगा। वहीं बीजेपी के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन आज महमूरगंज स्थित रमना निवास में कला एवं संस्कृति क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से संवाद किया।
इसके बाद पीएम ने सेवापुरी विधानसभा में रैली को संबोधित किया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना सादा। पीएम मोदी ने कहा कि घोर परिवारवादियों की एक खास आदत है कि वो जो बोलते हैं वो करते नहीं ओर जो नहीं बोलते वहीं करते हैं। पीएम ने आगे कहा कि, ”यूपी बिना बटे एकजुट होकर कह रह है कि आएगी तो भाजपा ही और आएंगे तो योगी ही, यूपी को लोग गुंडागर्दी, माफिया, भ्रष्टाचार, घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि, “ डबल इंजन का डबल बेनिफिट है, जिसका लाभ यूपी का हर नागरिक उठा रहा है। दूसरी तरफ घोर परिवारवादियो की कोरी घोषणाएं हैं, जो कभी पूरी हो ही नहीं सकती हैं.” पीएम ने आगे कहा कि, “हमारे गांवों की एक जनशक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर कोई गिले शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाता है, लेकिन देश के सामने कोई चुनौती आती है तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी राजनीतिक हित ढूंढते रहते हैं। पीएम ने आगे कहा कि, “हमने स्वच्छ भारत मिशन शुरू किया, 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाए. इससे गांव के गरीब दलित, पिछड़े परिवार की बहनों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। ये महलों में रहने वालों को पता नहीं है, अगर घर में शौचालय नहीं हैं तो एक गरीब मां कितनी तकलीफ उठाती है उनको पता नहीं।
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि घोर परिवारवादी वोकल फॉर लोकल से भी चिढ़ते हैं. पूरी दुनिया में आज योग की, आयुर्वेद की धूम मची है, लेकिन ये घोर परिवारवाली योग का नाम लेने से बचते हैं. कांग्रेस तो इससे भी आगे है, जो खादी एक जमाने में कांग्रेस की पहचान होती थी, वो उस खादी को भूल गए। पीएम मोदी ने कहा कि, हमारे ये जो विरोधी लोग हैं उनसे कभी आपने एक बार भी सुना कि अपने देश में बनी हुई चीजें खरीदों, अपने देश में बनी हुई चीजों का उपयोग करो, देश में बनी चीजों को बढावा दो. अगर ये आपके मित्र होते तो ये आपकी बनी चीजों को बेचने के लिए बोलते की नहीं? लेकिन इनके मुंह पर ताला लग गया है।