बीएसए ने स्वर्गीय रणधीर सिंह की पत्नी को सौंपी एफडी

बरेली। विकास क्षेत्र क्यारा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बारी नगला में कार्यरत रहे अनुदेशक कंप्यूटर स्वर्गीय रणधीर सिंह की पत्नी को विकास क्षेत्र क्यारा के खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, कार्यालय सहायकों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों के द्वारा स्वर्गीय रणधीर सिंह जी की 5 वर्षीय बेटी श्रेया सिंह के भविष्य की सुरक्षा के लिए संकलित कुल धनराशि ₹1,06,506/ की धनराशि की एफडी बनवाकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी क्यारा भानुशंकर गंगवार एवं ग्राम प्रधान बारी नगला शिव कुमार पटेल की उपस्थिति में स्वर्गीय रणधीर सिंह की पत्नी बबली एवं उनकी माताजी सरोज को सौंपी।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विकास क्षेत्र क्यारा के सभी शिक्षकों की उदारता एवं संवेदनशीलता की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के मंडल अध्यक्ष डॉ. विनोद कुमार शर्मा के मानवीय प्रयासों हेतु जनपद के बेसिक शिक्षा परिवार की ओर से धन्यवाद दिया। बीएसए बरेली ने कहा कि विकास क्षेत्र क्यारा ने सदैव मानवता के नए आयामों को अपने विकास क्षेत्र में स्थापित किया है चाहे वह कोविड काल में विकास क्षेत्र के शिक्षा मित्र स्वर्गीय अनिल कुमार सिंह जी के परिवार के प्रति सहजता और स्वेच्छा से लिए गए सामूहिक संकल्प की पूर्ति हो, विकास क्षेत्र क्यारा के सभी सहृदय शिक्षकों अनुदेशकों और शिक्षामित्रों ने स्वेच्छा से बढ़-चढ़कर सहयोग किया है और मानवता की नई मिसाल पेश की है। शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र पटेल एवं विद्यालय के शिक्षक रविंद्र कुमार, डॉ सुनीता देवी एवं प्रीति शर्मा, आशा राणा, रजी हसन, उषा देवी, धन देवी एवं मोहिनी देवी उपस्थित रहे।