नो एंट्री में ट्रक बना मां- बेटी की मौत का कारण

मुरादाबाद मझोला थाना क्षेत्र में खुशहालपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप बैंक कालोनी निवासी वीर सिंह की बड़ी बेटी सिमरन आरएसडी एकेडमी रामगंगा विहार में नर्सिंग प्रथम वर्ष की छात्रा है। गुरुवार को सिमरन नर्सिंग की पढ़ाई करने स्कूल आई। शाम करीब चार बजे सिमरन की स्कूल से छुट्टी होनी थी। सिमरन की मां कुसुम स्कूटी पर सवार होकर घर से बेटी को लेने स्कूल रवाना हुईं। कुसुम के साथ उनकी दो वर्षीय बेटी शिवानी व 11 वर्षीय भांजी तानिया पुत्री चरन सिंह निवासी ग्राम चांदपुर थाना कुंदरकी भी स्कूटी पर सवार थीं। स्कूटी सवार महिला सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में हरिद्वार हाईवे पर अकबर किला तिराहे के पास पहुंची थी।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी के आगे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक मुरादाबाद से बिजनौर की ओर बढ़ रहा था। इस बीच महिला की स्कूटी ट्रक व ई रिक्शा के बीच फंस गई। ई रिक्शा की टक्कर से स्कूटी सवार महिला अनियंत्रत हो गई। स्कूटी समेत महिला व बच्चे सड़क पर गिर पड़े। तभी ट्रक का पिछला पहिया महिला व उसके दो वर्षीय बेटी के सिर पर चढ़ गया। कुसुम व शिवानी की मौत मौके पर हो गई। जबकि हादसे में किशोरी की हालत नाजुक बताई जा रही है।

मां व छोटी बहन की मौत की खबर मिलते ही सिमरन व उसका भाई घटना स्थल पहुंचे। भाई-बहन का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर पुलिस ने दोनों शव कब्जे में ले लिया है। हादसे के तत्काल बाद ट्रक छोड़ चालक फरार हो गया। ट्रक पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।