कई मेडिकल स्टोर्स पर औषधि विभाग का छापा, संदिग्ध दवाइयां सीज़

मुरादाबाद। थाना मुगलपुरा क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त हो रही शिकायत के परिपेक्ष में थाना प्रभारी मुगलपुरा एवं औषधि विभाग की टीम के सहायक आयुक्त औषधि द्वारा गठित किए जाने के उपरांत टीम के सदस्यों मुकेश जैन औषधि निरीक्षक मुरादाबाद, श्रीमती उर्मिला जैन औषधि निरीक्षक एवं मुकेश कुमार औषधि निरीक्षक रामपुर द्वारा संयुक्त छापा कार्यवाही चिन्हित दुकानों पर पुलिस फोर्स के साथ में की गई कार्यवाही के दौरान क्षेत्र के दुकानों में अफरा-तफरी रही कुछ दुकानदार शटर बंद कर करके भाग लिए जिन दुकानों की शिकायत प्राप्त हो रही थी उनको चिन्हित करते हुए अकस्मिक छापा कार्यवाही की गई दुकानों में नाजिम मेडिकल स्टोर बरवालान चामुंडा वाली गली पर टीम के सदस्य सर्वप्रथम पहुंचे जहां पर दुकानदार आनन-फानन में नदारद हो गया। उनकी माताजी को बुलाकर दुकान में भंडारित पाई गई। अल्प्राजोलम टेबलेट को सील मोहर करके जप्त कर लिया गया। इसके उपरांत उनके घर पर भी सर्च करते हुए दबिश दी गई दुकानदार के विषय में शिकायत प्राप्त थी कि उनके द्वारा नशे के इंजेक्शन बेचे जा रहे हैं इसके उपरांत टीम के सदस्यों द्वारा कुछ दूर पर ही संचालित पाई गई उमर मेडिकल स्टोर चामुंडा गली पर छापा कार्यवाही संचालित की गई।
दुकान पर सघन जांच की गई संदेह के आधार पर उनके घरों पर भी सर्च की कार्यवाही की गई उक्त फर्म पर कोडिस्टार सिरप की शीशियां बरामद हुई। उपरोक्त दोनों दुकानों पर उपलब्ध पाई गई नशे में प्रयुक्त होने वाली औषधियों को औषधि विभाग द्वारा औषधि अधिनियम 1940 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत जप्त किया गया फर्म के विरुद्ध दवाओं के क्रय विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जाने पर मुकदमा पंजीकृत कराए जाएगा एवं औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी मुरादाबाद मंडल को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है
संबंधित फर्मों पर पाई गई कमियों के आधार पर निलंबन की संस्तुति की जा रही है।