Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंस्वास्थय

निक्षय दिवस पर 10% मरीजों की होगी बलगम की जांच, जिला अस्पताल में सीएमओ ने किया शुभारंभ

बरेली। देश को वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से हर माह की 15 तारीख को प्रदेश की सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। गुरुवार को इसकी शुरुआत हो गई। जिला अस्पताल सहित जनपद की सभी स्वास्थ्य इकाइयों में निक्षय दिवस का शुभारंभ हुआ। सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने जिला अस्पताल में निक्षय दिवस का शुभारंभ करते हुए टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान, गुणवत्तापूर्ण इलाज और योजनाओं का लाभ दिलाने के सभी को निर्देश दिए।

सीएमओ ने बताया कि भारत, विश्व के 20 फीसद रोगियों के साथ सबसे अधिक टीबी ग्रसित व्यक्तियों का देश है। क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत प्रदेश को 5.5 लाख मरीजों की अधिसूचना का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ही हर माह की 15 तारीख को सभी पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर निक्षय दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में एक लाख लोगों में 320 टीबी के मरीज होते हैं। हमारा लक्ष्य है की वर्ष 2025 तक यह संख्या 44 हो जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक करना और जल्द से जल्द उनमें टीबी की पहचान करना है। जिला क्षय रोग अधिकारी डा के.के. मिश्रा ने बताया कि एक साल में एक लाख की आबादी में 2000 बलगम की जांच होने का लक्ष्य रखा गया है। निक्षय दिवस पर ओपीडी में आने वाले मरीजों की संख्या के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों की बलगम जांच सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि निक्षय दिवस से पहले आशा कार्यकर्ता गृह भ्रमण कर टीबी के बारे में और दिवस के आयोजन के बारे में समुदाय को जागरूक कर चुकी हैं। जिला अस्पताल में निक्षय मित्र शुभारंभ कार्यक्रम के मौके पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ मेघ सिंह, डिप्टी डीटीओ डॉ. अमित कुमार सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे। जिला कार्यक्रम समन्वयक निखिल बंसल एवं पीपीएम समन्वय विजय कुमार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सीबीगंज, तिलियापुर एवं पिपरिया का भ्रमण किया।