पूर्व गृहमंत्री की जयंती पर बनाई मानव श्रृंखला

मुरादाबाद। कांठ नगर स्थित महर्षि दयानंद इण्टर कॉलेज में 31 अक्टूबर को मनाए जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवसोत्सव के उपलक्ष्य में शुक्रवार को मानव श्रृंखला बनाई गई एवं रैली निकाली गई।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। अपने सम्बोधन में प्रधानाचार्य मदन सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल हमारे देश के प्रथम गृह मंत्री थे। उन्होंने अपने अदम्य साहस एवं दृढ़ संकल्प पूर्वक हमारे देश की लगभग 600 रियासतों का विलय करके देश को एक सूत्र में बांधने का महान कार्य किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मदन सिंह, रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी गजेन्द्र प्रताप सिंह राणा व नरपाल सिंह, व्यायाम शिक्षक पदम सिंह, निशिकान्त पाठक, अखिलेश कुमार विश्नोई, दीपक कुमार, जितेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह, पीताम्बर सिंह, सुन्दर सिंह, विपुल कुमार त्यागी, अरविन्द शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित रहे।