Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशराज्यशिक्षा

उत्तर प्रदेश में मदरसों में भी अब रविवार को अवकाश देने की तैयारी

योगी सरकार मदरसों में राष्ट्रगान अनिवार्य करने के बाद अब साप्ताहिक अवकाश भी शुक्रवार के बजाय रविवार करने की तैयारी में है। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की आगामी बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाएगा। प्रस्ताव पास होने के बाद इसे सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। प्रदेश सरकार मदरसा शिक्षा में लगातार सुधार के उपाय कर रही है। सबसे पहले फर्जी मदरसे सिस्टम से बाहर हों, इसके लिए सरकार ने मदरसा पोर्टल बनवाया। इस पोर्टल में उन्हीं मदरसों को पंजीकृत किया गया जो मानक पूरे करते थे। ऐसे में हजारों की संख्या में फर्जी मदरसे अपने आप बाहर हो गए। सरकार ने मदरसों में आधुनिक विषयों की पढ़ाई भी अनिवार्य कर दी है ताकि यहां के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाएं देने लायक बन सकें। दूसरे स्कूलों की तरह मदरसों में भी अब सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में अब सरकार मदरसों में साप्ताहिक अवकाश में भी बदलाव करने जा रही है।अभी तक मदरसों में शुक्रवार यानी जुमे के दिन अवकाश होता है।