Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंशिक्षा

सरस्वती शिशु मंदिर नैनीताल मार्ग बरेली में महान भारतीय गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयंती सम्पन्न

बरेली। भारत के महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जयन्ती के उपलक्ष्य में विज्ञान एवं गणित की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कक्षा अरुण से पंचम तक के भैया बहनों की गणित की उत्तर-पुस्तिकायें. चार्ट, मॉडल आदि अभिभावकों के अवलोकनार्थ रखी गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन श्री राम प्रसाद जी अग्रवाल (सहस्रान्त संयोजक, सामाजिक समरसता, ब्रज प्रान्त), श्री अरुण कुमार श्रीवास्तव (चीफ इन्वेस्टीगेटर) तथा श्रीमती मालती श्रीवास्तव के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ । प्रदर्शनी अवलोकन का समय अपराह्न 1.30 से 2.30 बजे तक का निर्धारित किया गया। जिसमें अभिभावकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर संक्षिप्त परिचय विद्यालय के आचार्य श्री बांके लाल जी ने अपने विचार व्यक्त किये। गणित तथा विज्ञान के सभी आचार्यों ने इस कार्य- क्रम को सम्पन्न करने में ‘अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार सिंह ने कार्यक्रम के दिशा- निर्देशन के साथ सभी आगन्तुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी को श्रीनिवास रामानुजन के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए ।