Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमराज्य

दोस्त ने की थी गोलू की हत्या, दोनों में था समलैंगिक संबंध, कर रहा था ब्लैकमेल

अलीगढ़। गभाना के गांव हींसैल में सोमवार को गोलू नाम के युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को दबोच लिया है। पुलिस के अनुसार समलैंगिक संबंधों पर ब्लैकमेल करने से गुस्साए दोस्त ने ही चाकू घोंपकर हत्या की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चाकू से हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चाकू को बरामद कर लिया है।हींसैल गांव निवासी 20 वर्षीय गोलू पुत्र बनी सिंह का शव सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे गांव से करीब दो किलोमीटर दूर एक कुएं से बरामद हुआ था। शव पूरी तरह निर्वस्त्र था। गले और पेट व पसली के बीच घाव था, जिस पर गोली मारकर हत्या किए जाने की बात कही जा रही थी। सीओ गभाना सुमन कनौजिया ने बताया कि मृतक का मोबाइल गायब था। उसके मोबाइल को तलाशने के लिए नंबर सर्विलांस पर लगाया गया, तो उसकी लोकेशन सोमना रेलवे स्टेशन के पास मिली। इस पर पुलिस टीम वहां पहुंची, तो गोलू का दोस्त हींसैल निवासी आकाश सिंह वहां पर मिल गया। उसे दबोच लिया गया।कड़ी पूछताछ में आकाश ने बताया कि गोलू और उसके बीच करीब चार साल से समलैंगिक संबंध थे। इसी बीच गोलू ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था, जिसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर वह संबंध बनाता था,आकाश के अनुसार वह दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। शनिवार को ही गांव आया था। गोलू ने फोन कर उसे अपने पास बुलाया और संबंध बनाने का दबाव डाला,रोज-रोज ब्लैकमेल करने से परेशान आकर उसने गोलू की हत्या करने का फैसला कर लिया। इसके बाद बहाने से उसे अपने सरसों के खेत में ले गया। वहां पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया ताकि किसी को कुछ पता न चल सके। सीओ के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी चाकू से हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है।