Wednesday, July 16, 2025
Other

19 परीक्षा केंद्रों पर होगी सीबीएसई की परीक्षा

मुरादाबाद। यूपी बोर्ड के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) बोर्ड द्वारा जनपद में परीक्षा केंद्रों पर फाइनल मुहर लगा दी गई है। 19 परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई के करीब 15 हजार से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा देंगे। सभी केंद्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है। जनपद में एक ओर जहां यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 174 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सीबीएसई बोर्ड द्वारा भी परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 15 फरवरी से शुरू हो रही है। जनपद में 19 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा कराई जाएगी। जनपद में 10वीं के करीब 7961 और 12वीं में 6536 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।

सीबीएसई कॉर्डिनेटर आरती झा ने बताया कि परीक्षा की तैयारियों को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को निर्देश दे दिए गए है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नकल विहीन परीक्षा कराने का लक्ष्य रख गया है। परीक्षा के तैयारियों को लेकर छात्रों को सेलेबस रिवाइज कराया जा रहा है। जिससे वह परीक्षा में अच्छे अंकों पास कर सकेंगे।