Thursday, December 12, 2024
Otherउत्तर प्रदेश

पाकबड़ा में भी पुरसुकून माहौल में सम्पन्न हुआ ईद उल अज़हा का त्यौहार

मुरादाबाद। पूरे देश के साथ साथ जनपद मुरादाबाद और उसके आसपास के इलाकों में ईद उल अज़हा का त्यौहार पुरसुकून माहौल में संपन्न हो गया ।
नगर पंचायत पाकबड़ा में भी ईद उल अज़हा का त्यौहार पुर सुकून माहौल में संपन्न हुआ । जामा मस्जिद में नमाज अदा की गई, और सोशल डिस्टेंस के साथ लोगों ने अपने अपने इलाके की मस्जिदों में नमाज पढ़ी । बाद नमाज ईद उल अज़हा के एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की गई । सुन्नते इब्राहिम को अदा करने के लिए कुर्बानी की गई । जामा मस्जिद के पेश इमाम काजी शम्मे आलम द्वारा अहले वतन को मुबारकबाद पेश की गई,
वही पाकबड़ा अंसारी कमेटी के अध्यक्ष शाहनवाज आलम द्वारा सफाई व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए गए ।
पाकबड़ा मदरसा अब्दुल गफूर नईमी के वरिष्ठ टीचर द्वारा ईद उल आधा पर मुबारकबाद पेश की गई ।
पाकबड़ा के समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष यामीन पहलवान ने पाकबड़ा की आवाम को मुबारकबाद दी ।