Monday, December 2, 2024
Otherउत्तर प्रदेशक्राइम

मां-बाप के सामने नाबालिग बेटी के साथ आठ लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

मुरादाबाद। छजलैट थाना इलाके में रहने वाली पीड़ित किशोरी के पिता ने आरोप लगाया है कि आठ लोगों ने उनकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया है।  पीड़िता के पिता की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ित किशोरी का भाई अपनी प्रेमिका को लेकर फरार हो गया था। तभी प्रेमिका के परिजन दोनों को ढूंढने के लिए निकले। इसी दौरान युवक के मां-बाप को अपने साथ ले गए। आरोप है कि प्रेमिका के परिजनों ने अमरोहा में रिश्तेदार के घर युवक के माता पिता को बंधक बना लिया।

इसी दौरान प्रेमिका के परिजनों ने युवक की सोलह वर्षीय बहन को बुला लिया। प्रेमिका के पिता, भाई, चाचा और मामा समेत आठ लोगों ने युवक की बहन के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। इसके बाद प्रेमिका के भाई के साथ किशोरी की शादी करा दी। चार जुलाई को किसी तरह युवक के मां-बाप आरोपियों के चंगुल से निकले और छजलैट थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी। किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस टीम लगी है।