Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशक्षेत्रीय ख़बरेंराज्य

25 जनवरी को समस्त कार्यालयों में दिलाई जाएगी मतदाता शपथ

मुरादाबाद। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में 25 जनवरी को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन कराते हुये अपने कार्यालयों में कार्यरत सभी अधिकारी, कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अपरान्ह 01 बजे मतदाता शपथ दिलाये जाने का कार्यक्रम आयोजित कर कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों का विवरण, फोटो सहित जिलाधिकारी कार्यालय में प्रत्येक दशा में अगले कार्यदिवस में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।