पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिये ई-केवाईसी एवं भूलेख अंकन आवश्यक

पी एम किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत आगामी किश्त प्राप्त करने के लिये कृषकों की ई-के0वाई0सी0 अनिवार्य है। इसके साथ ही पी0एम0 किसान पोर्टल पर भूलेख अंकन होना भी आवश्यक है। उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने जनपद के किसानों को उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि जिन कृषकों के मोबाइल नम्बर बदल गये हैं या पंजीकरण एवं आधार में लिंक मोबाइल नम्बर बन्द हो गये हैं, जिनमें ओटीपी न जा पाने से उनकी ई-के0वाई0सी0 नहीं हो पा रही है तो वे कृषक अपना नया मोबाइल नम्बर सीएससी या आधार केन्द्र अथवा जन सेवा केन्द्र पर जाकर अपने आधार से लिंक करायें, जिससे उनकी ई-के0वाई0सी0 हो सके। उन्होंने बताया कि कृषक अपनी सम्बन्धित तहसील से सम्पर्क कर भूलेख अंकन भी करायें, जिससे कृषकों को आगामी किश्त का लाभ प्राप्त हो सके। इसके साथ ही बैंक जाकर अपने खाते की आधार सीडिंग (के०वाई०सी०) एवं अपने खाते को एनपीसीआई से लिंक करायें।