प्रेमिका को इंप्रेस करने के लिए प्रेमी बना ‘फ़र्ज़ी पुलिस’ वाला, एक गलती से खुल गई पोल
प्रेम में इंसान सही और ग़लत का खयाल ही नहीं रख पाता है। यह बात सभी लोगों ने सुनी होगी, कुछ ऐसा ही मामला बिहार के समस्तीपुर ज़िले से सामने आया है। जहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को इम्प्रेस करने के लिए पुलिस की वर्दी पहन कर नकली पुलिस वाला बन बैठा।बस एक गलती की वजह से उसकी पोल खुल गई।
समस्तीपुर नगर पुलिस ने शहर के बस स्टैंड के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो कि होमगार्ड जवान की वर्दी पहने हुआ था। युवक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र निवासी मोहम्मद अजीम के बेटे मोहम्मद सरफ़राज़ के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कामयाबी हासिल की है। नगर थाना अध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि वर्दी पहने हुए युवक विभिन्न जगहों पर घूम-घूम कर अवैध वसूली कर रहा है। इस प्रकार की गुप्त सूचना मिली थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की गई।
ताजपुर रोड से फ्रॉड युवक को गिरफ्तार किया गया, पूछताछ में उसने बताया कि वह होमगार्ड का जवान नहीं है। प्रेमिका से मुलाकात होने वाली थी, इसलिए किसी दोस्त से मांग कर वर्दी पहनी थी। उसने अपनी प्रेमिका को बताया था कि वह पुलिसकर्मी है।
पुलिस फ़र्ज़ी युवक के बयान पर यकीन तो नहीं कर पा रही है। हालांकि लोगों को वर्दी की धौंस दिखाने के मामले प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस युवक के अवैध उगाही के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। इस पूरे मामले में एसपी विनय तिवारी ने कहा कि अवैध रूप से वर्दी पहने युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।