Tuesday, July 15, 2025
उत्तर प्रदेशजॉब-करियरयुवा-प्रतिभा मंचशिक्षा

मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स-242 के समापन पर लखनऊ में सेरेमोनियल परेड

 

 

लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स-242 (MOBC-242) के सफल समापन पर 17 जुलाई 2023 को ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज, सेना चिकित्सा कोर, केंद्र एवं कॉलेज, लखनऊ में एक सेरेमोनियल परेड आयोजित की गई। नौ सप्ताह का कोर्स युवा अफसरों को गहन युद्ध चिकित्सा सहायता प्रशिक्षण प्रदान करता है। सशस्त्र बल चिकित्सा और दंत चिकित्सा अधिकारी को कर्तव्यों का प्रभावी ढंग से पालन करने और युवा अफसरों को सशक्त बनाने के लिए इस पाठयक्रम का संचालन किया जाता है। इस कोर्स में 53 महिला अधिकारियों सहित तीनों सेनाओं के 122 अधिकारी शामिल थे। परेड को सैन्य सटीकता और पारंपरिक तरीके से आयोजित किया गया । औपचारिक परेड की समीक्षा सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज लखनऊ के ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज के कमांडेंट एवं चीफ़ इंस्ट्रक्टर मेजर जनरल अमित देवगन द्वारा की गई।

 

कैप्टन दीपक सिंह को पाठ्यक्रम का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंड अधिकारी घोषित किया गया और उन्हें कमांडेंट की रोलिंग ट्रॉफी तथा फील्ड इवेंट्स में सर्वश्रेष्ठ अधिकारी के लिए मेजर लैशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र मेमोरियल ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।