Wednesday, September 17, 2025
उत्तर प्रदेशक्राइमदेशविदेश

72 घंटे में निकालो नहीं तो; सीमा हैदर पर क्यों भड़का हिंदूवादी संगठन, दी धमकी

चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से आई सीमा हैदर जहां खुद को अब सचिन मीणा की पत्नी बता रही है तो उस पर जासूस होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है। इस बीच एक हिंदूवादी संगठन ने सीमा को पाकिस्तान की जासूस बताते हुए 72 घंटे में देश से निकालने की मांग की है।

खुद को गौ रक्षा हिंदू दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताने वाले वेद नागर ने केंद्रीय गृहमंत्रालय और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से सीमा को देश से बाहर करने की मांग करते हुए धमकी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो हिंदूवादी संगठन आंदोलन करेंगे।

 

नागर ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि सीमा हैदर जासूस है और देश की एकता अखंडता को नुकसान पहुंचा सकती है। हिंदूवादी नेता ने पांचवीं फेल होने के बावजूद फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने और नेपाल के रास्ते भारत में घुसने जैसे कदमों पर हैरानी जताते हुए सीमा को जासूस बताया। सोशल मीडिया पर जारी किए वीडियो में वेद नागर ने कहा, ‘नोएडा के अंदर पाकिस्तान से आई महिलामीडिया में छाई है, जो अपने आपको सीमा हैदर बताती है और कहती है कि सचिन से शादी कर ली है। वह चार बच्चों के साथ आई है। पांचवीं फेल होने के बावजूद इतनी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना। इस तरीके से मीडिया में बयान देना। यह कोई बड़ी साजिश हो सकती है। मुझे लगता है कि वह 100 फीसदी जासूस है। उसका भाई सेना में बताया जाता है।’

 

सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग करते हुए हिंदूवादी संगठन के प्रमुख ने कहा, ‘सीमा हैदर और उसके चारों बच्चों को 72 घंटे के भीतर देश से निकाला जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया तो हम इस पर आंदोलन करेंगे क्योंकि पाकिस्तान मुल्क की यह महिला हमारे देश की एकता-अखंडता को किसी भी रूप में चुनौती दे सकती है, जिसे हम किसी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। मैं भारत सरकार के गृहमंत्रालय और उत्तर प्रदेश सरकार से भी निवेदन करना चाहता हूं कि उसे तत्काल वापस भेजा जाए। वह जिस तरह नेपाल से घुसी है वह साधारण महिला नहीं है।’

 

इससे पहले पाकिस्तान के एक डकैत ने सीमा को ना लौटाने पर हिंदुओं को निशाना बनाने की धमकी दी थी। पाकिस्तान के कराची में अपने बच्चों के साथ रहने वाली सीमा हैदर की मुलाकात कोविड लॉकडाउन के दौरान पबजी गेम खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा से हुई थी। दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। इसी साल मई में वह अपने बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई। पिछले दिनों सीमा और सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया था। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं।