Sunday, November 10, 2024
क्राइमराज्य

पीएम मोदी गृहमंत्री शाह को धमकी देने वाला गिरफ्तार

हैदराबाद में पीएम मोदी (PM Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) को धमकी मिली है। हालांकि धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है।

दरअसल यहां की ओल्ड सिटी के एक छोटी पार्टी के नेता को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर काटने की धमकी देने के आरोप में बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पैगंबर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की टिप्पणी से नाराज था आरोपी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इंकलाब-ए-मिला का राष्ट्रीय संयोजक बताने वाला अब्दुल मजीद अत्तार, पैगंबर मोहम्मद पर भाजपा प्रवक्ताओं की टिप्पणियों से नाराज था। उसने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए आरएसएस और भाजपा के शीर्ष नेताओं से टिप्पणियों के लिए माफी मांगने या सिर कलम करने के लिए तैयार रहने की धमकी दी है। उसकी पोस्ट में मोदी और योगी के पोस्टर भी थे। जिसके बाद मुगलपुरा पुलिस ने भड़काऊ पोस्ट के आरोप में अतर को गिरफ्तार कर लिया।