यातायात माह का ADG बरेली जोन ने किया शुभारंभ….

बरेली : 1 नवंबर से शुरू होने वाले यातायात माह का आज चौकी चौराहा से एडीजी बरेली जोन राजकुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया। लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल नवंबर माह में यातायात जागरूकता माह मनाया जाता है। ताकि लोग यातायात के प्रति जागरूक हो सकें और सड़क हादसों में जान गवाने से बच सकें। इसको लेकर आज एडीजी ने आमजन को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने व यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित करने के लिए यातायात जागरूकता रैली को शहर के चौकी चौराहा से हरी झण्डी दिखाकर रवाना कर यातायात माह का शुभारम्भ किया.

यातायात जागरुकता के लिए एडीजी राजकुमार ने छात्र,छात्राओं, गणमान्य व्यक्तियों को यातायात नियमों से सम्बंधित जानकारियां दी गई। इस दौरान इस्लामिक गर्ल्स इंटर कालेज बरेली, जीआईसी बरेली, जीजीआईसी बरेली, पुलिस मॉडर्न स्कूल के छात्र,छात्राएं व प्रशिक्षु आरक्षी (फायरमैन) की यातायात जागरूक्ता रैली को एडीजी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शासन के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के उन्होंने सुरक्षित यातायात सुनिश्चित कराने हेतु लोगों को हेलमेट पहनने, सेफ्टी बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित करते हुए सावधानी पूर्वक रोड पर चलने, यातायात नियमों का पालन करने हेतु सुझाव दिए एवं रोड सेफ्टी के प्रति लोगो को जागरुक किया गया तथा यातायात नियमो के प्रति जागरुक रहकर उनका पालन करने की अपेक्षा की गई।

इस दौरान बरेली रेंज के आईजी रमित शर्मा, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह के अलावा सर्किल के सभी सीओ, थाना प्रभारी व ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौजूद रहे.