Tuesday, July 15, 2025
क्षेत्रीय ख़बरेंदुर्घटनाराजस्थानराज्य

राजस्थान में शुक्रवार सुबह आया 4.4 तीव्रता का भूकंप

राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार को 4.4 तीव्रता का भूकंप आया. शहर के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस होते ही घबराए लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी की वेबसाइट के मुताबिक, भूकंप सुबह 4.10 बजे आया. वहीं, मणिपुर के उखरुल में सुबह 05:01 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप आया.

 

jaipur सहित पूरे प्रदेश में Friday तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ-कुछ देर के अंतराल में लगातार तीन बार आए भूकंप के झटकों से भयभीत लोग घरों से बाहर निकल आए. फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह की क्षति की सूचना नहीं है.

 

लोगों ने पहला झटका सुबह करीब 4 बजकर 9 मिनट पर महसूस किया. इसकी तीव्रता काफी तेज थी. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक पहला भूकंप सुबह करीब चार बजकर चार बजकर नौ मिनट पर आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 रही. इसका केंद्र jaipur ही रहा. दूसरा भूकंप करीब चार बजकर 23 मिनट पर आया. इसकी तीव्रता 3.1 और अगला भूकंप करीब चार बजकर 25 मिनट पर आया और इसकी तीव्रता 3.4 रही. तीनों का केंद्र jaipur और आसपास ही रहा है.