Wednesday, September 17, 2025
Other

शिक्षा मित्रों को सौगात देगी योगी सरकार, मानदेय बढ़ाने की तैयारी, कितना होगा हर महीने फायदा

 

यूपी की योगी सरकार शिक्षा मित्रों को बड़ी सौगात देने जा रही है। शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। मानदेय को 10 हजार से बढ़ाकर 12500 रुपये करने पर विचार किया जा रहा है। यानी 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होनेजा रही है। उच्च स्तर पर इसको लेकर सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि अनुपूरक बजट में इसके लिए प्रावधान किया जा रहा है। प्रदेश में 1.48 लाख शिक्षा मित्र मौजूदा समय परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहेहैं,शिक्षा मित्र सालों से मानदेय बढ़ाने की मांग करते चलेआ रहेहैं। इनका मानदेय अगस्त 2017 में 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपये किया गया। इनको यह मानदेय भी कभी तय समय पर नही मिल पता है। शासन द्वारा जून माह का मानदेय बीते छह जून को ही जारी किया, जो अभी तक इनके खातों में नहीं पहुंचा है। मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में कुछ शिक्षा मित्र इन समस्याओं को लेकर गए थे। मुख्यमंत्री ने शीघ्र इनकी समस्याओं के समाधान का निर्देश अधिकारियों को दिया था।