ज्ञान, बल, सौन्दर्य, धन, ऐश्वर्य एवं दान परमेश्वर के गुण हैं : अर्द्धमौनी 

 

मुरादाबाद।  बुआ दाती पार्क, बुद्धि विहार में श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह का शुभारम्भ भव्य कलश-यात्रा से हुआ। कथा व्यास श्रद्धेय धीरशान्त दास अर्द्धमौनी जी द्वारा इक्यावन पवित्र कलशों को पीत वस्त्र धारी नारी शक्ति के शीष पर धारण कराकर, पोथी पूजन कर मुख्य मार्गों पर संकीर्तन यात्रा निकाली गई। बुआदाती पार्क से होली चौक, डी पी यादव चौराहा, खुशहालपुर रोड, आर्यन स्कूल होते हुए कथा स्थल तक आयी।

कथावाचक अर्द्धमौनी ने बताया कि धन, सौन्दर्य , बल, ज्ञान, ऐश्वर्य एवं त्याग का सर्वोच्च गुण जिनके अन्दर होता है वहीं परमपिता परमेश्वर होते हैं। सब कुछ परमात्मा श्रीकृष्ण ही है, यह गीताजी की महत्वपूर्ण बात है कि ऐसे अनुभव वाले को भगवान् ने दुर्लभ महात्मा कहा है। सिद्धान्त की बात है कि जो आदि-अन्त में होता है, वही बीच में होता है। यह दृष्यमात्र पहले नहीं था, तब भी परमात्मा थे और यह सब नहीं रहेगा, तब भी परमात्मा ही रह जायेंगे, तो बीच में संसार दिखते हुए भी परमात्म-स्वरूप श्रीकृष्ण ही है। खेती करने वाले बाजरी ही बोते हैं और अन्त में बाजरी ही पैदा होती है तो बीच में घास-फूस आदि दिखते हुए भी यह बाजरी-रूप ही है। भगवान् के अलावा संसार की स्वतंत्र सत्ता मानना ही अज्ञान है। क्षमाशील व्यक्तियों में क्षमा करने का गुण होता है, लेकिन कुछ लोग इसे उसके अवगुण की तरह देखते हैं, यह अनुचित है।

 

कहा- निन्दा-चुगली करके, गाली देकर या चुभनेवाली बात सुनकर अहित और अप्रिय आचरण करके एवं क्रोध, मान या लोभवश अन्यान्य आचरण करके किसी के अंदर सोयी हुई बुराई को जगाओगे और बढ़ा दोगे तो तुम जगत् का बड़ा अमंगल करोगे। फलतः तुम्हारा भी अमंगल निश्चित होगा। इसी प्रकार यदि तुम सच्ची प्रशंसा करके मधुर-प्रिय बात सुनाकर हितपूर्ण प्रिय आचरण करके प्रेम, सौहार्द और हितबुद्धिसे न्यायपूर्ण और प्रेमपूर्ण आचरण करके किसी के अंदर सोयी हुई भलाई को जगा दोगे तो तुम जगत् का मंगल करोगे और फलतः तुम्हारा भी मंगल अवश्य होगा।

कथा में मुनीश चन्द्र कौशल, नीतू कौशल, प्रियंका गौड़, मोहित गौड़, कल्पना गौतम, भावना शर्मा, ज्योति सक्सैना, विनीता गुप्ता, आराध्या शर्मा, कपिल कौशल, रवि शर्मा, आशू सक्सैना, प्रीति देवी दासी, रीना ठाकुर, नीलम सक्सेना, अमित शर्मा, राज टण्डन, विजय अग्रवाल, पं० प्रेम शंकर शर्मा, कृष्णार्पण दास, महाजन प्रेमी दास, मुकुल अग्रवाल, अभिलाषा कपूर, निमेष गौड़, अनुराधा खुराना, सुधा शर्मा, सपना चौधरी, सारिका अग्रवाल आदि रहे।